झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा विकास समिति के द्वारा बस्तियों में निशुल्क मास्क वितरण किया गया

जमशेदपुर : आज बागबेड़ा महानगर विकास समिति के नेतृत्व में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के पोस्तो नगर हरिजन बस्ती और रामनगर बस्ती में घर घर जाकर जरूरतमंद एवं असहाय बच्चों एवं परिवार के सदस्यो को मास्क वितरण कर जागरूक किया गया। समिति के अध्यक्ष सुबोध झा एवं समिति के सदस्यों के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को गर्म पानी पीने घर से बाहर निकले तो मास्क पहन कर निकले भीड़-भाड़ से बच्चे और एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने का सलाह दिए। बस्ती के शकुंतला मुर्मू ने कहा राशन स्टोर में दिए जा रहे चावल और चने अच्छे किस्म के नहीं हैं, चने में कीड़े लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो मुफ्त में चावल और चना दाा मिल रहा हैं हम सभी को अच्छा चना और चावल स्टोर से उपलब्ध कराने में सहयोग करें और जून महीना का फ्री का चावल और चना भी हम सभी को नहीं मिला है। समिति के सदस्य एस ओ आर से मिलकर विस्तृत जानकारी लेंगे और राशन स्टोर में जाकर वितरण किए जा रहे राशन का निरीक्षण करेंगे। गलत पाए जाने पर समिति इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करेंगे एवं जन आंदोलन भी करेंगे। आज मास्क वितरण कार्यक्रम में बागबेडा महानगर विकास समिति महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋतु सिंह समिति के युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, अशोक कुमार, ललित प्रधान, महेश प्रसाद सिंह, रविदास, सत्येंद्र मिश्रा एवं अन्य कई लोग शामिल थे।