झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा डीबी रोड स्थित राम मनोहर लोहिया भवन में अगामी 12 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से आयोजित जनता दरबार को सफल बनाने हेतु बागबेड़ा के जिला परिषद सदस्य कविता परमार की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक बैठक संपन्न हुई

बागबेड़ा डीबी रोड स्थित राम मनोहर लोहिया भवन में अगामी 12 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से आयोजित जनता दरबार को सफल बनाने हेतु बागबेड़ा के जिला परिषद सदस्य कविता परमार की अध्यक्षता में उनके आवास पर एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जनहित से संबंधित समस्याओं पर भी विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में बागबेड़ा क्षेत्र के समस्त मुखियागण एवं पंचायत समिति सदस्यगण को अपने अपने पंचायत से जनहित से संबंधित समस्याओं को चिन्हित कर सूची बनाकर देने की बात कही गई है। ताकि बागबेड़ा के समस्त पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर संयुक्त रूप से जनता दरबार मे जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंप सकें।
बैठक में उपस्थित मुखियागण एवं पंचायत समिति सदस्यगण अपने अपने पंचायत के राशन स्टोर, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, स्ट्रीट लाइट, सरकारी चापाकल, कचडा एवं साफ-सफाई, नाली, वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना, पुल पुलिया, मनरेगा से संबंधित समस्याओं को अंकित करवाया गया।
सारी समस्याओं से अवगत होकर जिला परिषद सदस्य कविता परमार ने कहीं कि संयुक्त रुप से मांग पत्र जिला उपायुक्त को सौंपकर प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगी।
बैठक में मुख्य रूप से मुखिया उमा मुंडा, राजकुमार गौड़, मायावती टुडू, नीनु कुदादा,धनमुनी माडी,मनोज मुमू, पंचायत समिति सदस्य राजु सिह,किशोर सिह, सुनील गुप्ता, गीतिका प्रसाद, झरना मिश्रा, मनीषा हाइब्रू, अनिमा मिंज, आजाद सामद उपस्थित थे।