झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा कॉलोनी स्थित राजेंद्र मध्य विद्यालय को वर्ग दशम तक संचालित करने को लेकर विधायक संजीव सरदार को मांग पत्र सौंपा गया

बागबेड़ा कॉलोनी स्थित राजेंद्र मध्य विद्यालय में वर्ग दशम तक का अध्ययन संचालित किए जाने को लेकर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को एक मांग पत्र सौंपा गया।

सोपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में वर्ग दशम तक का अध्ययन करने के लिए कोई भी सरकारी स्कूल नहीं है। सरकारी स्कूल के अभाव में इस क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राएं अपनी शिक्षा पूरा नहीं कर पा रहे है। इसके अलावा इस विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने की भी मांग की गई। जिससे लोगों का रुझान सरकारी स्कूल की तरफ आकर्षित हो।
मांग पत्र पढ़ने के पश्चात विधायक संजीव सरदार ने अपने आप्त सचिव मनोहर मुंडा को तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु शिक्षा मंत्री एवं संबंधित विभाग को पत्राचार करने का निर्देश दिया इस मौके पर झामुमो बागबेड़ा पंचायत अध्यक्ष अजीत सिन्हा, उप मुखिया सुनील गुप्ता,अवध साह, पिंकू सिंह, मृत्युंजय मन्ना उपस्थित थे।