बागबेड़ा युवा शक्ति के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने बागबेड़ा और आसपास के पंद्रह मंदिरों में दीप जलाकर खुशियां मनाई। इन दौरान सैकडों दीप प्रज्ज्वलित कर युवाओं ने जय श्री राम लिखकर प्रभु श्रीराम के जयकारे लगायें। युवा शक्ति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 21 किलो लड्डू वितरित किया और साथ ही आतिशबाजी की गई। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया इस मौके पर युवा शक्ति के संदीप सिंह, पवन ओझा, विशाल सिंह, मुलायम, मनीष सिंह, संदीप चौधरी, सूरज ओझा, टिकली सहित अन्य शामिल थे।
सम्बंधित समाचार
अपने नए प्रोजेक्ट के लिए राजश्री प्रोडक्शन ने ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ हाथ मिलाया
जमशेदपुर के सभी अखाड़ा समितियों की 200 से भी अधिक अखाड़ा जिसमें शामिल थे एक बैठक ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में हुई
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको आवास पर लगाया भाजपा का ध्वज, बागुनहातु में विभिन्न कार्यक्रम में हुए हुए शामिल, दीवार लेखन और चुनाव चिन्ह कमल पुष्प का किया पेंटिंग