बागबेड़ा युवा शक्ति के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने बागबेड़ा और आसपास के पंद्रह मंदिरों में दीप जलाकर खुशियां मनाई। इन दौरान सैकडों दीप प्रज्ज्वलित कर युवाओं ने जय श्री राम लिखकर प्रभु श्रीराम के जयकारे लगायें। युवा शक्ति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 21 किलो लड्डू वितरित किया और साथ ही आतिशबाजी की गई। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का समापन किया गया इस मौके पर युवा शक्ति के संदीप सिंह, पवन ओझा, विशाल सिंह, मुलायम, मनीष सिंह, संदीप चौधरी, सूरज ओझा, टिकली सहित अन्य शामिल थे।









सम्बंधित समाचार
आज क्षेत्र में सरस्वती पूजा की धूम मची बच्चे डीजे संस्कृति से बचे- सुनील कुमार दे
नुआग्राम, हाता, जुड़ी में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मत भूलो प्यारे बच्चे शहीदों का वलिदान को -सुनील कुमार दे
रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए एकजुट मैदान में होगा आजसू का प्रत्याशी