बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट के आए फैसले पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर झूठा आरोप लगाया गया था.
जमशेदपुर: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया. जिसमें सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्य़क्ष रघुवर दास ने कहा सभी आरोपियों को बरी करना देश के लिए खुशी की बात है, 28 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लोगों ने आरोपियों पर झूठा केस दर्ज कराया था, बुधवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय देकर भाजपा के बड़े नेताओं के साथ- साथ साधु महंत सभी 32 लोगों को रिहा कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने षड़यंत्र रचकर रामभक्तों पर झूठा आरोप लगाया था.
6 दिसंबर 1992 में हुए मस्जिद विध्वंस मामले में अब तक कुल 49 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 32 आरोपियों के खिलाफ बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने फैसले में कहा इन लोगों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, इसलिए सभी को बरी किया जाता है. इनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह शामिल है. मामले में कुल 351 गवाहों की गवाही हुई.
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा