राज्य सरकार ने सीबीआई की इंट्री पर रोक लगा दी है. इस पर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि दाल में कहीं न कहीं काला जरूर है, इसलिए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है.
रांचीः भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सीबीआई की इंट्री पर रोक लगाने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कहीं लाल डायरी तो वजह नहीं है. पिछले दिनों अग्रवाल बंधु के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. उसमें एजेंसी को एक डायरी हाथ लगी है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार ने सीबीआई जांच को लेकर आनन-फानन में इस तरह का फैसला क्यों लिया? इस पर काफी मंथन के बाद यही लगा कि कहीं न कहीं वही डायरी वजह हो सकती है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उस डायरी में कहीं मुख्यमंत्री और उनके करीबियों का नाम तो नहीं है. इसके साथ ही कहा कि जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए. वही लोग डरते हैं जो गलत करते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, राज्य की विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. नक्सली तो अब शहरी इलाकों में पोस्टर बाजी करने लगे हैं. इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. पुलिस के संरक्षण में टोकन लेकर अवैध तरीके से कोयला लदी गाड़ियों को निकलवाया जा रहा है.
क्या आप मानते हैं कि सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है. इसके जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह काम कांग्रेस किया करती थी. बाबूलाल मरांडी से यह भी पूछा गया कि पूर्व में कई सरकारों ने भी सीबीआई के इंट्री पर रोक लगाई है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला उन्हीं जगहों पर लिया गया, जहां निष्पक्ष जांच के कारण पोल खुलने का खतरा था. हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दाल में कहीं न कहीं काला जरूर है. इसी वजह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई को लेकर इस तरह का फैसला लिया है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया