झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बाबा कार्तिक उरॉव की 96वीं जयन्ती

जमशेदपुर: आज उरॉव समाज जिला समिति पूर्वी सिंहभूम द्वारा महान शिक्षाविद बाबा कार्तिक उरॉव की 96वीं जयन्ती मनायी गयी सीतारामडेरा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया एवम् उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया ।बाबा का जन्म 29 अक्टूबर 1924 को हुआ था वे एक शिक्षाविद के साथ-साथ कुशल अभियन्ता एवम् सफल राजनितिक भी थे उन्होंने भारत सरकार के केबिनेट मंत्री के रूप में भी अपना योगदान दिया उनकी जयन्ती के शुभअवसर सीतारामडेरा, बिरसानगर ,ओलीडीह , शंकोसाई, बागबेड़ा आदि जगहो पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जायंगे आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश उरॉव नन्दलाल पातर ,शम्भू मुखी, जुगल बरहा ,सावना लकड़ा ,गंगाराम तिर्की, रामु तिर्की, खुददु उरॉव ,बबलू खालखो, राजन कुजूर ,सोमा कोया, बुधु खालखो ,बुधराम खालखो ,संतोष लकड़ा, ठेमा कुजूर , किशोर लकड़ा, बहादुर कच्छप, लखन कुजूर ,रोशन मिंज एवम् अन्य कई लोग लोग उपस्थित थे