रांचीः राजधानी की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, पुलिस ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के आयना गांव में अवैध शराब का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मामले से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध शराब के कारोबारी सस्ते शराब को महंगे शराब की बोतलों में भरकर बिहार और उड़ीसा जैसे राज्यों में भेजने का काम करते थे. वहीं, पुलिस ने लगभग 30 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. साथ ही 15 से अधिक नकली विदेशी शराब को भी बरामद किया गया है.
रांची एसएसपी के आदेश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब के कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. छापेमारी में अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. शराब का कारोबार बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में किया जाता है
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, पूछताछ के बाद अन्य लोगों की भी जानकारी मिलेगी. उसके आधार पर उनकी भी छापेमारी की जाएगी. छापेमारी में पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ साथ गाड़ियों को भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस तरह की नकली शराब लोगों के स्वास्थ्य पर काफी नुकसान पहुंचा रही थी. इसके साथ ही सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रही थी. ऐसे में एक टीम गठित कर अवैध शराब के कारोबार करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
सम्बंधित समाचार
जमशेदपुर के सभी अखाड़ा समितियों की 200 से भी अधिक अखाड़ा जिसमें शामिल थे एक बैठक ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में हुई
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको आवास पर लगाया भाजपा का ध्वज, बागुनहातु में विभिन्न कार्यक्रम में हुए हुए शामिल, दीवार लेखन और चुनाव चिन्ह कमल पुष्प का किया पेंटिंग
ग्यारह अप्रैल को प्रस्तावित सचिवालय महाघेराव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुँचे जमशेदपुर, महाघेराव की सफलता के निमित्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा, 11 को जमशेदपुर से हजारों कार्यकर्ता करेंगे रांची कूच