रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट में स्थापित अटलजी की प्रतिमा पर किसी असमाजिक तत्वों ने पान खाकर थूक फेंक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को भी दी गई, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
रांची: जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार को अटल स्मृति वेंडर मार्केट में स्थापित अटलजी की प्रतिमा पर पान खाकर थूक दिया, जिसके बाद से मार्केट के दुकानदारों में काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को दी गई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और चौबीस घंटे के अंदर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की. घटना को लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम के सीओ और कोतवाली थाना प्रभारी को घटनास्थल पर बुलाया और पूरे मामले की जानकारी दी. डिप्टी मेयर ने थाना प्रभारी को चौबीस घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. संजीव विजयवर्गीय ने निगम के सीओ से अटलजी की प्रतिमा के ऊपर छतरी लगाने और चारों ओर जाली का घेराव करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने मिलकर प्रतिमा को साफ कर दिया है.
सम्बंधित समाचार
भाजमो बिरसानगर पश्चिम की बैठक बिरसानगर जोन नम्बर 6 कामख्या मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओ एवं युवाओं ने भाजमो का दामन थामा.
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहाय खेल योजना के तहत फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में राजनगर ने खरसावां को जबकि पुरुष वर्ग में चांडिल ने खरसावां को पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया
सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज चांडिल प्रखंड अंतर्गत शीश महल गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई