रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट में स्थापित अटलजी की प्रतिमा पर किसी असमाजिक तत्वों ने पान खाकर थूक फेंक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को भी दी गई, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
रांची: जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने सोमवार को अटल स्मृति वेंडर मार्केट में स्थापित अटलजी की प्रतिमा पर पान खाकर थूक दिया, जिसके बाद से मार्केट के दुकानदारों में काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को दी गई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और चौबीस घंटे के अंदर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की. घटना को लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम के सीओ और कोतवाली थाना प्रभारी को घटनास्थल पर बुलाया और पूरे मामले की जानकारी दी. डिप्टी मेयर ने थाना प्रभारी को चौबीस घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. संजीव विजयवर्गीय ने निगम के सीओ से अटलजी की प्रतिमा के ऊपर छतरी लगाने और चारों ओर जाली का घेराव करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने मिलकर प्रतिमा को साफ कर दिया है.
सम्बंधित समाचार
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष
झारखंड में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा नहीं होंगे सरकारी कामकाज