झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अटल स्मृति वेंडर मार्केट में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का हुआ सौंदर्यीकरण

रांची के ‘अटल स्मृति वेंडर मार्केट’ में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण किया गया. जिसमें उनकी प्रतिमा के ऊपर एक छतरी स्थापित की गई. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सह भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, मेयर आशा लाकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और चैंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी मौजूद रहे.

रांचीः अटल स्मृति वेंडर मार्केट में स्थित भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर रविवार को लोहे की बनी छतरी स्थापित की गई. राज्यसभा सदस्य सह भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, मेयर आशा लाकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और चैंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी ने इसका अनावरण किया.
दर असल कुछ दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के दौरान किसी असमाजिक तत्वों ने अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट में स्थित उनकी प्रतिमा को गंदा कर दिया था. जिसकी शुद्धिकरण डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की ओर से किया गया था और उसके बाद ऐसी घटना दोबारा नहीं घटे. इसके लिए अटलजी की प्रतिमा के ऊपर छतरी लगाते हुए प्रतिमा के सौंदर्यकरण की बात कही गयी थी. इसी के तहत चैंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी से डिप्टी मेयर ने बात की. जिसके बाद चेंबर अध्यक्ष ने पहल करते  हुए छतरी को लगाने के काम को पूरा कराया और इसका अनावरण किया गया.