धनबाद जिले में असामाजिक तत्वों की तरफ से दुकान में आग लगाए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित दुकानदार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
धनबाद: पुटकी भागा रोड के किनारे स्थित इंद्रजीत शर्मा की किराना दुकान में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई. पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंची थी.
दुकान के मालिक इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि उनकी दुकान में ताला लगा हुआ था. अहले सुबह करीब तीन बजे दुकान से धुआं उठते देखा तो मौके पर पहुंचकर दुकान खोलने की कोशिश की लेकिन तब तक आग भड़क गई थी. इसलिए उसे खोल नहीं सके. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने नहीं पहुंची
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि पहले भी दुकान में आग लगने की घटना हो चुकी है. पुलिस में शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. पीड़ित ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का