झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

जिला सभागार, जमशेदपुर में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध खनिज भंडारण के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अपर उपायुक्त द्वारा गुड़ाबांदा अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि खनन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध पन्ना निकासी के विरूद्ध जांच करें। खनन निरीक्षक ने जानकारी दी कि अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई की गई है तथा अंतर्राज्यीय बॉर्डर क्षेत्र में नियमित पर्यवेक्षण किया जा रहा है। बिजली विभाग के अभियंताओं से खनन क्षेत्र में वैध बिजली कनेक्शन की जानकारी ली गई, उन्होने बताया कि खनन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के मुताबिक खनन क्षेत्र में वैध बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है । अपर उपायुक्त द्वारा नदियों से अवैध बालू खनन के विरूद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया साथ ही मानगो अंचलाधिकारी द्वारा जब्त किए गए बालू को 15 दिसंबर तक निलामी हेतु यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिए। बैठक में सभी अंचल अधिकारी, बिजली विभाग के पदाधिकारी तथा खनन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे