अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) नंदकिशोर लाल द्वारा आज बहरागोड़ा प्रखंड के जामशोला एवं दारिशोल चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इंट्री रजिस्टर का जांच किया गया, साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अंतर्राज्यीय आंगतुकों को बिना वाहन पास जाँच किये जिले में प्रवेश नहीं दें। इस दौरान चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मास्क नियमित प्रयोग करने तथा अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों की उपलब्धता जैसे सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर की जाँच की गई। साथ ही अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा मौके पर दोनों चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए सैनिटाइजर, पीपीई किट, हैंड ग्लब्स आदि उपलब्ध कराया गया। साथ ही निदेश दिया गया कि दूसरे राज्य से जो भी व्यक्ति आंए उन्हें इंन्ट्री के पश्चात 14 दिनों के होम क्वारंटाइन का नोटिस तथा आवश्यक सावधानियां बरतने के संबंध में जानकारी दें। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहू , अंचल अधिकारी श्री हीरा कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।









सम्बंधित समाचार
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जमशेदपुर जिला बार संघ तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजीत कुमार अंबंष्ठ ने 7:00 बजे सुबह धालभूम क्लब एवं 7:30 बजे पुराना कोर्ट परिसर और 9:00 बजे जिला बार संघ जमशेदपुर नए कोर्ट के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया
बसंत पंचमी के दिन धर्मवीर हकीकत राय का बलिदान दिवस अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा ने भुईयांडीह जमशेदपुर में मनाया
चित्रगुप्त विकास समिति भालुबासा में अध्यक्ष प्रमोद कुमार दास (मनोज) द्वारा ध्वजारोहण किया गया