झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अपर जिला दण्डाधिकारी ने किया हाता व तिरिंग चेक पोस्ट का निरीक्षण

अपर जिला दण्डाधिकारी नन्द किशोर लाल द्वारा आज पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता एवं तिरिंग चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। सख्त निर्देश दिया गया कि बिना ट्रेवल पास अंतरराज्यीय आगन्तुकों को जिले में इंट्री नहीं दें साथ ही मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति, ऑटो रिक्शा में चालक समेत दो यात्री को ही यात्रा की अनुमति है। इससे ज्यादा यात्रियों के परिवहन पर रोक है, इसका अनुपालन कराएं। जो वाहन चालक नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। यातायात के समय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना भी अनिवार्य है।

यात्री सवार निजी व वाणिजिक वाहनों का प्रवेश जिले में मूवमेंट पास के बिना नहीं करने दें। छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी पूरी विवरणी अंकित करें। मेडिकल टीम द्वारा ई पास लेकर प्रवेश करने वालों का थर्मल स्केनिंग करें। मालवाहक वाहनों के प्रवेश व निकासी पर रोक नहीं है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे।