जमशेदपुर के चाकुलिया थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे बाइक में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
जमशेदपुर: पूवी सिंहभूम में चाकुलिया थाना क्षेत्र के चाकुलिया-शीशाखुन सड़क पर एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए चाकुलिया सीएचसी से जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों युवक सिमदी गांव से शादी समारोह में भाग लेने के बाद अपने घर धोबाशोल गांव लौट रहे थे. इस क्रम में चाकुलिया-शीशाखुन सड़क पर रसपाल गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई, जिससे तापस नायक (25), रमेश नायक (18) और अन्य एक युवक घायल हो गया. तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से चाकुलिया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत मुर्मू ने तापस नायक को मृत घोषित कर दिया. वहीं रमेश नायक की स्थिति को गंभीर देखते हुए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया है, जबकि अन्य एक युवक को मामूली चोट लगी है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चाकुलिया सीएचसी पहुंची और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया