मुंबईः बात अगर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की हो तो सदाबहार रेखा का नाम भी जुड़ ही जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुई. 11 जुलाई का दिन बीतते-बीतते खबर आई कि अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अभी बॉलीवुड और फैन उनके लिए प्रार्थना कर ही रहे थे कि अभिनेत्री रेखा से जुड़ी खबर भी आ गई.
रेखा का बंगला सील
को लेकर ट्विटर पर होने लगा ट्रैंड खबर थी कि मशहूर अभिनेत्री रेखा का बंगला BMC ने सील कर दिया है. दरअसल उनके बंगले का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. लिहाजा बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित उनके बंगले पर बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन का नोटिस लगा दिया है.इसके बाद प्यार की मिसाल को लेकर टविटर पर होने लगा ट्रैंड।
सम्बंधित समाचार
अपने नए प्रोजेक्ट के लिए राजश्री प्रोडक्शन ने ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ हाथ मिलाया
चर्चाओं के बीच : सिंगर ध्वनि भानुशाली
केडी- द डेविल’ में अदाकारा शिल्पा शेट्टी ‘सत्यवती’ की भूमिका में नज़र आएगी