

मुंबईः बात अगर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की हो तो सदाबहार रेखा का नाम भी जुड़ ही जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुई. 11 जुलाई का दिन बीतते-बीतते खबर आई कि अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अभी बॉलीवुड और फैन उनके लिए प्रार्थना कर ही रहे थे कि अभिनेत्री रेखा से जुड़ी खबर भी आ गई.


रेखा का बंगला सील
को लेकर ट्विटर पर होने लगा ट्रैंड खबर थी कि मशहूर अभिनेत्री रेखा का बंगला BMC ने सील कर दिया है. दरअसल उनके बंगले का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. लिहाजा बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित उनके बंगले पर बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन का नोटिस लगा दिया है.इसके बाद प्यार की मिसाल को लेकर टविटर पर होने लगा ट्रैंड।





सम्बंधित समाचार
खेसारीलाल यादव का भोजपुरी कांवर भजन “आंसू गंगा जल भइल” रिलीज
फिल्म डार्लिंग के बाद अब “मांग भरो सजना” में नजर आएंगे राहुल शर्मा, शूटिंग 29 अगस्त से
‘देवरा’ में बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे सैफ अली खान…..फिल्म का फर्स्ट लुक जारी….!