जमशेदपुर में एक महिला के घर अलमीरा ठीक करने के दौरान बढ़ई ने सोने की चेन चोरी कर ली. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. आरोपी युवक ने सोने की चेन महिला को वापस कर दी.
जमशेदपुरः शहर के मानगो थाना क्षेत्र के आशियाना अंतरा फ्लैट में रहने वाली एक महिला की चेन अलमीरा ठीक करने वाले बढ़ई ने उड़ा ली. दरअसल महिला ने शुक्रवार को अलमीरा ठीक करने के लिए एक मिस्त्री को बुलाया था, जिसके बाद बढ़ई ने सोने की चेन चुरा ली. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
महिला के मुताबिक उसने अलमीरा ठीक कराने के लिए एक मिस्त्री को बुलाया था, तभी अलमीरा ठीक करने के बहाने मिस्त्री डेढ़ लाख रुपये की सोने की चेन लेकर फरार हो गया. इसकी जानकरी फ्लैट में रहने वाले स्थानीय युवकों ने स्थानीय थाने में दी, जिसके बाद मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी युवक को धर दबोचा. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी युवक ने सोने की चेन महिला को वापस कर दी है
सम्बंधित समाचार
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना