हिना खान होगी नागिन 5 की इच्छाधारी नागिन
नागिन 4 को आनन फानन में खत्म किया जा रहा है. शो की कहानी को समेटकर क्लाइमैक्स टेलीकास्ट किया जाएगा. एकता का कहना था कि नागिन 5 जल्द ही शुरू किया जाएगा. नागिन 5 पिछले सीजन्स से कहीं ज्यादा धमाकेदार होगा.
नागिन 4 खत्म होने के बाद नए सीजन का जल्द की आगाज होगा. फैंस ये जानने के लिए बेसब्र हैं कि नागिन 5 में लीड एक्ट्रेस कौन होगी. मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निया शर्मा के बाद कौन नागिन का रोल करेगी. खैर अब इससे पर्दा उठता नजर आ रहा है.
नागिन 5 का नया लुक सामने आया है. इसे देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये हिना खान ही हैं. सोशल मीडिया पर नागिन 5 का ये पोस्टर वायरल हो रहा है. हालांकि इस पोस्टर में एक्ट्रेस का चेहरा साफ दिखाया नहीं गया है. एक्ट्रेस के चेहरे को सांप ने ढका हुआ है, इसलिए बस आंखें ही नजर आ रहीं. ये लुक सामने आने के बाद सभी का कहना है कि ये नागिन हिना खान ही हैं. आंखों से साफ मालूम पड़ रहा है कि ये हिना ही हैं. अब देखना होगा मेकर्स इसका ऑफिशियल ऐलान कब करते हैं.
सम्बंधित समाचार
साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में दस्तक देगी अदाकारा आसमा सैयद
रॉनी रोड्रिग्स ने किया ‘डेंटल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर’ का उदघाटन
जैम @ स्ट्रीट में रतन टाटा के गानों पर कलाकारों ने लहराया तिरंगा कलाकारों ने रोड सेफ्टी,देश भक्ति और कोरोना पर लोगों को किया जागरूक