झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश के मुताबिक राज्य के सभी प्रखंडों में कांग्रेस पार्टी द्वारा अडानी घोटाले की जांच कराने की मांग को लेकर एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया

रांची –  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश के मुताबिक राज्य के सभी प्रखंडों में कांग्रेस पार्टी द्वारा अडानी घोटाले की जांच कराने की मांग को लेकर एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया आज का प्रदर्शन इंदिरा पैलेस हिनू एलआईसी के सामने प्रखंड अध्यक्ष आवेश अंसारीऔर प्रभारी सचिव पीसीसी के के शुक्ला के नेतृत्व में किया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष तथा डोरंडा वार्ड ५६ अध्यक्ष आलीशान कुरेशी वार्ड ४८अध्यक्ष जयकांत एक्का ने भाग लिया । प्रदर्शन में तमाम कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मांग की कि अडानी घोटाले की जेपीसी जांच कराई जाए और जब तक यह जांच नहीं कराई जाएगी कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे 2014 के बाद जब से मोदी सरकार आई है तमाम सारे सरकारी संस्थानों  को बर्बाद किया जा रहा है और उनकी स्वायत्ता खत्म की जा रही है जिससे इस सरकार से लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है राहुल गांधी  के नेतृत्व में संसद में अडानी घोटाले की जेपीसी से जांच कराने की मांग की थी लेकिन सरकार ने उसे निरस्त कर दिया है इसलिए हम सब लोग पूरे देश में एलआईसी और एसबीआई और एसबीआई कार्यालय के सामने  प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से मांग करते हैं की घोटाले की जांच की जाए