गुमला में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
गुमला: जिले के बसिया थाना अंतर्गत तीस साल के कलिंदर साहू की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार रात लगभग 10 बजे की है. जब कलिंदर साहू अपने घर के बाहर स्थित पत्थर के बाउंड्री में बैठकर मोबाईल देख रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने कलिंदर के पीछे आकर सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही कलिंदर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, गोली मारने वाला अपराधी फरार है.
परिजनों के अनुसार तीन की संख्या में अपराधी आए थे. घटनास्थल से थोड़े कुछ ही दूर में स्थित विद्यालय में गांव के लगभग 30 से 40 की संख्या में लोग ताश खेल रहे थे लेकिन दीपावली त्योहार होने के कारण पटाखें की आवाज से गोली की आवाज पर किसी का ध्यान नहीं जा पाया. घटना के तुरंत बाद ही किसी की नजर पड़ी और घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्थानीय बीडीओ समेत प्रशासन को घटना की जानकारी दी.
मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आया. इस संबंध में एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि मृतक का स्थानीय कुछ लोगों से विवाद था. मृतक के परिवार वालों ने भी कुछ लोगों को चिन्हित किया हैं. पुलिस छानबीन में जुटी है, जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इधर, बसिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया और हत्याकांड की जांच में जुट गई है. घटना के बाद मृतक कलिंदर साहू के मां, पिता, बहन समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक कलिंदर साहु अटल सेना का प्रखंड महामंत्री और ट्रेक्टर यूनियन का मीडिया प्रभारी था.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया