झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अधिवक्ता तपन कुमार चटर्जी जिनके साथ दिनांक 22 मई 2023 रात्रि 11:00 बजे हरि कीर्तन देखकर लौटने के दौरान पेट्रोलिंग करते हुए मुसाबनी थाना के पुलिस अधिकारियों के द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार करने से उन्हें काफी मानसिक और शारीरिक क्षति पहुंची

आज अधिवक्ता अक्षय कुमार झा लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष के साथ बातचीत कर घाटशिला बार एसोसिएशन में कार्यरत अधिवक्ता तपन कुमार चटर्जी जिनके साथ दिनांक 22 मई 2023 रात्रि 11:00 बजे हरि कीर्तन देखकर लौटने के दौरान पेट्रोलिंग करते हुए मुसाबनी थाना के पुलिस अधिकारियों के द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार करने से उन्हें काफी मानसिक और शारीरिक क्षति पहुंची और पुलिस ने जबरन उनके साथ मारपीट भी किया और उल्टा उनके विरुद्ध मुसाबनी थाना कांड संख्या 26/23 अंकित कर भारतीय दंड संहिता की धारा 353 332 333 335 323 341 504 506 के अंतर्गत मुकदमा दायर कर न्यायिक कारावास में भेज दिया अधिवक्ता का जमानत याचिका घाटशिला बार एसोसिएशन के महासचिव रामा प्रसाद मुखर्जी ने किया सुशीला सोरेंग सीजीएम घाटशिला के द्वारा जमानत खारिज कर दिया गया और 23 मई 2023 से अभी तक और आगे भी सोमवार को घाटशिला बार एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि वह लोग अपने कार्य से अलग रहेंगे कोई भी न्याय कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक अधिवक्ता तपन कुमार चटर्जी को सही न्याय प्राप्त नहीं होगी घाटशिला बार एसोसिएशन के महासचिव आज जमशेदपुर जिला बार संघ पुराना कोर्ट भवन में पहुंचे उन्होंने लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव उनके साथ अक्षय कुमार झा संजीव कुमार झा रविंद्र कुमार परम पति भगत लखेंद्र सिक्का दिलीप सिंह दुर्योधन महतो रंजीत राम एसएन चौधरी उर्फ नंदू विनोद कुमार सहित लगभग 25 से ज्यादा अधिवक्ताओं से मुलाकात की लॉयर्स डिफेंस के सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर एक स्वर में कहा कि वह घाटशिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं का साथ देंगे साथ ही साथ घाटशिला बार एसोसिएशन के महासचिव ने महामहिम राज्यपाल झारखंड रांची को ईमेल एवं पत्राचार के माध्यम से सारी घटनाओं की जानकारी दी साथ ही साथ इसकी प्रतिलिपि केंद्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार पुलिस शिकायत प्राधिकरण महा निरीक्षक पुलिस झारखंड उपमहानिरीक्षक पुलिस कोल्हान प्रमंडल चाईबासा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर जिला पूर्वी सिंहभूम को पत्राचार कर अवगत कराया