झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अधिवक्ता गंगाधर त्रिपाठी का आकस्मिक निधन

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता राकेश तिवारी ने अधिवक्ता एवं कांग्रेस के समर्पित निष्ठावान नेता गंगाधर त्रिपाठी के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा उनके आकस्मिक निधन से अधिवक्ता जगत में एवं कांग्रेस पार्टी को क्षति पहुंची हैं और उनके निधन से पार्टी मार्माहत है श्री तिवारी ने कहा अति मृदुभाषी व्यवहारिक और आम लोगों की कानूनी सहायता पहुंचाने के लिए सहजता से उपलब्ध रहते थे जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी से उनका विशेष लगाव रहा पार्टी की ओर से हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं एवं इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके परिवारजनों के साथ खड़ी है
झारखण्ड वाणी पोर्टल परिवार अधिवक्ता गंगाधर त्रिपाठी के आकस्मिक निधन पर र्ममाहत है उनके निधन पर झारखण्ड वाणी परिवार काफी दुखी एवं र्ममाहत हैं