अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज की ‘येलो फाउंडेशन’ ने स्ट्रे एनिमल्स की मदद के लिए उठाया बड़ा कदम
बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा सनशाइन गर्ल जैकलीन फर्नांडीज इनदिनों अपने येलो फाउंडेशन के बैनर तले सोशल वर्क करते हुए नजर आने लगी हैं। हाल में येलो फाउंडेशन के 2 साल पूरे होने पर जैकलीन द्वारा स्ट्रे एनिमल्स की नसबंदी और एडॉप्शन में मदद करने के लिए पूरे दिल से जुट गई हैं। जैकलीन फर्नांडीज न सिर्फ एक खूबसूरत एक्ट्रेस हैं बल्कि वो एक बेहद खूबसूरत इंसान भी हैं। वह अक्सर इस चिलचिलाती धूप में स्ट्रे एनिमल्स और बर्ड्स को खाना खिलाती और मिट्टी के बर्तनों में उन्हें पानी पिलाती दिख जाती हैं। एनिमल वेलफेयर के महत्व का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो को एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है। फ़िलवक्त एनिमल लवर जैकलीन फर्नांडीज को फिल्म इंडस्ट्री के सोनू सूद, पूजा हेगड़े, सुज़ैन खान, एमसी स्टेन, सिद्धार्थ निगम और कई अन्य सेलिब्रिटीज का भी भरपूर समर्थन फ़िलवक्त एनिमल लवर जैकलीन फर्नांडीज को मिल रहा है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला के मजबूती के लिए आजसू पार्टी नए तेवर के साथ आंदोलन करेगी – कन्हैया सिंह
आत्मा संस्थान, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से Climate Resilient and Smart Agriculture विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
बदले गए कपाली और सीनी ओपी के प्रभारी