अचार संहिता मामले में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस हुए बरी
जमशेदपुर- आज विधायक सांसद विशेष न्यायलय चाईबासा में सुनवाई हुई जिसमे पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस बरी हो गए बताते चले की 2019 विधान सभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री के ऊपर निराधार अचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था जिसकी सुनवाई विधायक सांसद के विशेष न्यायलय में सुनवाई हुई और उन्हें बरी कर दिया गया ।
जिसकी खुशी में पश्चिम सिंहभूम जिला के आजसू नेताओं ने पूर्व मंत्री सहिस का जोरदार स्वागत किया उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा की अदालत का सम्मान सभी को करना चाहिए और मैं भी करता हूं क्योंकि देश की न्यायिक प्रक्रिया विश्व का सर्वोच्च न्यायिक प्रक्रिया है इस में थोड़ी विलंब होती है लेकिन न्याय जरूर मिलता है और मुझे पूर्ण विश्वास था की मेरे साथ न्याय होगा ।
स्वागत करने में मुख्य रूप से पश्चिम सिंहभूम जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत गिरी, केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ महतो, मंगल सोरेन, सन्नी लोहार, राजू प्रसाद, वीर करुआं, शेखर सहिस, राहुल प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे
सम्बंधित समाचार
थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज नही करने पर भाजपा अल्पसंख्यक नेता ने किया एसएसपी से शिकायत फिर भी अब तक न्याय नहीं मिला
वीर सावरकर जयंती समारोह में नगर के साहित्यकार धर्म चंद्र पोद्दार को *अति विशिष्ट अतिथि* के नाते पटना की एक पत्रिका के द्वारा आमंत्रित किया गया है
एलबीएसएम कॉलेज में विद्यार्थी द्वारा इतिहास में पीजी विभाग का मांग प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा के द्वारा कुल सचिव कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा को मांग पत्र सौंपा