झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अभिनेता शरद केलकर की नई फिल्म ‘हर हर महादेव’

अभिनेता शरद केलकर की नई फिल्म ‘हर हर महादेव’

ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत अभिनेता शरद केलकर की नई फिल्म ‘हर हर महादेव’ रिलीज के पश्चात बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर धमाल मचा रही है। छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके सेनापति बाजी प्रभु देशपांडे के साथ उनके अंतरंग संबंधों की दास्तान बयां करती यह फिल्म मूल रूप से एक अखिल भारतीय मराठी चलचित्र है जो 5 भाषाओं में, मराठी, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज हुई है। यह फिल्म एक वास्तविक लड़ाई की प्रेरक कहानी के बारे में है जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति बाजी प्रभु देशपांडे के नेतृत्व में केवल 300 सैनिकों ने 12,000 मुगल सैनिकों से लड़ाई लड़ी और जान दे कर जीत हासिल की। पिछले दिनों इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ज़ी स्टूडियोज द्वारा मुम्बई में स्पेशल स्क्रीनिंग के साथ एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान चयनित 150 प्रशंसक मराठी फिल्मों के चर्चित अभिनेता शरद केलकर से मिलने के लिए उत्साहित थे, जैसे ही शरद केलकर ने थियेटर परिसर में प्रवेश किया, उनके प्रशंसकों ने हर हर महादेव जयकारे के साथ उनका स्वागत किया। पलक झपकते ही उनके प्रसंशकों ने उन्हें घेर लिया। इस क्रम में शरद ने एक छोटे बच्चे को अपने गोद में उठाया, जो भाग्यशाली प्रशंसकों में से एक था, दोनों के बीच  मनमोहक बातचीत हुई। इस दौरान उस बच्चे ने शरद को फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक डायलॉग को सुनाया जिसे सुनकर वो काफी भावुक हो गए। अभिजीत शिरीष देशपांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शरद केलकर के अलावा सुबोध भावे, मोहन जोशी, सायली संजीव और अमृता खानविलकर की भी अहम भूमिका है। 

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय