पलामू हुसैनाबाद थाना में तैनात एएसआई को एसीबी की टीम ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है. एएसआई एफआईआर में से नाम हटाने को लेकर रिश्वत की मांग की थी.
पलामू: मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने और एफआईआर से नाम हटाने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले एएसआई को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एएसआई संतोष कुमार पलामू हुसैनाबाद थाना में तैनात है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के गेरेया संडा गांव के आशीष कुमार यादव ने एफआईआर दर्ज करवाया था कि गांव के नन्हकू यादव और अन्य ने उसके साथ मारपीट की. इसमें उसके पिता समेत अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मामले में नन्हकू यादव ने भी एफआईआर दर्ज करवाया और आशीष यादव के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया. नन्हकू ने आशीष की मां और बहन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाया.
इसको लेकर आशीष ने वरीय अधिकारियों से फरियाद लगाई थी, जिसके बाद एफआईआर की जांच की जिम्मेवारी एएसआई संतोष कुमार को दी गई. मामले में संतोष कुमार ने आशीष से नाम हटवाने और आरोपी नन्हकू को गिरफ्तार करने के लिए आठ हजार रुपए रिश्वत मांगा. इसकी शिकायत लेकर आशीष एसीबी के पास गया, जिसके बाद गुरुवार को एसीबी ने हुसैनाबाद में छापेमारी कर आरोपी एएसआई संतोष कुमार को गिरफ्तार किया.
सम्बंधित समाचार
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश
संस्था कोशिश के रक्तदान शिविर में उमड़े शहर के रक्तदाता लोगों में रक्तदान के प्रति दिखा गजब का जज्बा, सातवें महारक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 832 यूनिट रक्त संग्रह, संस्था ने शहरवासियों का जताया आभार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान