धनबाद में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहनों की सघनता पूर्वक जांच की गई. बता दें कि आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
धनबादः जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदात को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुश्तैद नजर आ रही है. भाटडीह ओपी क्षेत्र में पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान वाहनों की सघनता पूर्वक जांच की गई.
चेकिंग अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध हथियारों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वाहनों की इसके लिए सघनता पूर्वक जांच की जा रही है. जिले में बढ़ते आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं,इस दौरान लोगों के वाहनों की डिक्की, हेलमेट और कारों की जांच की गई और लोगों से पूछताछ की गई. साथ ही डिक्की में रखे सामानों की भी जांच की गई और गाड़ियों के कागजातों की भी जांच की गई. एंटी क्राइम चेकिंग अभियान नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अवैध हथियारों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वाहनों की इसके लिए सघनता पूर्वक जांच की जा रही है जांच के दौरान असामाजिक तत्व और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश