सरायकेला में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर चार नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में चौका थाना प्रभारी प्रकाश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर चार नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र से ही आरोपी बलिराम हसाड़ा, बुधु सोई, रूपुस हेरेंज, एगनेस कंडिर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बाकी नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की जाएगी, संभावित जगहों पर पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है.
चौका थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक गांव में 34 वर्षीय आंगनवाड़ी सेविका को दबंगों ने घर से बाहर बुलाया और घसीटते हुए कुछ दूर ले गया, जहां मौजूद दस से बारह लोगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा था और खुले आसमान के नीचे ठंड में बंधक बना लिया था, लेकिन कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया था.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ