कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी अनलॉक की प्रक्रिया के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं।
इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित नौनिहालों के बीच सोमवार को पोषाहार का वितरण किया गया। सदर प्रखंड जमशेदपुर के साथ ही बोड़ाम, पटमदा, बहरागोडा, घाटशिला, एवं अन्य सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका/सहायिका द्वारा बच्चों के घर – घर जाकर पोषाहार दिया गया।
उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया। उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत – प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है।
सम्बंधित समाचार
समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
आदित्यपुर दो के एलआईजी स्थित हंस वाहिनी सरस्वती पूजा कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सादगी पूर्ण तरीके से विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई
भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में किया गया गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन