आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम , बिस्टुपुर ,जमशेदपुर में कार्तिक माह के पावन अवसर पर पांच दिवसीय पूजा उत्सव का शुभारंभ दिनांक 5 दिसंबर को प्रातः 9 बजे गणपति होम के साथ होने जा रही है। दिनांक 6 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से महालिंगअर्चना की जायेगी। शाम 6 बजे कुमकुम पूजा होगी। दिनांक 7 दिसंबर सोमवार को प्रातः महा रुद्राभिषेक किया जायेगा। कोविड 19 के कारण इस वर्ष माह दीपोत्सव का कार्यक्रम में 11000 दीप प्रज्वलित किये जायेंगे। यह कार्यक्रम सोमवार संध्या 6 बजे से होगा। दिनांक 8 दिसंबर को अभिषेक एवं सहस्रनाम पूजा एवं शाम 6 बजे कुमकुम पूजा होगी। दिनांक 9 दिसंबर को संध्या 6. 30 बजे से गिरिजा शंकर कल्याणम होगा। पूजा समिति के अध्यक्ष येगी श्रीनिवास ने बताया कि सभी भक्त अगर पूजा में शामिल होना चाहते है तो मंदिर के कार्यालय में संपर्क कर अपने गोत्र एवं नाम लिखवा सकते है। प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने बताया कि कोविड 19 के कारण अधिकांश भक्त ऑनलाइन इस पूजा से जुड़ेंगे। मंदिर कमिटी के अध्यक्ष बी डी गोपाल कृष्णा एवं महासचिव दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा इस वृहत एवं भव्य पूजा उत्सव की तैयारी कोविड 19 के निर्देशों के तहत जोर शोर से की जा रही है। आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम कमिटी ने जमशेदपुर स्थित भक्त जनों को 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक के कार्तिक पूजा महोत्सव में शामिल होने की अपील की है। इस बात की जानकारी कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने दी है।
सम्बंधित समाचार
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना