झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आन लाइन लाइफ स्टाइल एगजिवेशन का आयोजन

वन बंधु परिषद्-राष्ट्रीय महिला समिति ने 19 से 23 ऑक्टूबर को EKAL EXPOSITION के नाम से ऑनलाइन लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती लता मालपानी, चेन्नई ने कहा कि कोरोना काल में हमारे उद्यमी भाई – बहनों को अपने-अपने व्यापारों को बढ़ाने के लिए हमने राष्ट्रीय लेवल पर एक बहुत बड़ा मंच प्रदान करने का प्रयास किया है। एकल के सदस्य संपूर्ण देश में हैं।

देश के 36 शहरों के चैप्टर्स, 31 शहरों की महिला समितियां व्यक्तिगत रूप से इस एग्जीबिशन का प्रचार- प्रसार करेंगे ताकि देश के कोने कोने से लोग हमारे portal पर खरीददारी करें। सोशल मीडिया, टीवी चैनल के माध्यम से भी इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। मात्र ₹5000 में स्टॉल उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे ऑल इंडिया एडवर्टाइजमेंट तो होगा ही, साथ में बिज़नेस भी बढ़ेगा।

राष्ट्रीय सचिव श्रीमती विनीता जाजू, इंदौर ने जानकारी दी कि इस एग्जीबिशन से प्राप्त धनराशि वनवासी और ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए एकल विद्यालयों के माध्यम से उपयोग में ली जाएगी।एकल द्वारा सुदूर ग्राम व देहातों में एक लाख से भी अधिक विद्यालय संचालित होते हैं।

दोनो राष्ट्रीय एग्जीबिशन प्रभारी श्रीमती नीमा जैन, चेन्नई व श्रीमती छाया काबरा, मुंबई ने बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से अपार धन राशि विदेशी कंपनियों को चली जाती है लेकिन हमारे इस राष्ट्रीय ऑनलाइन एग्जिबिशन के माध्यम से हम छोटे-बड़े सभी व्यापारियों को लाभान्वित करवाना चाहते हैं, उनका आपसी संपर्क स्थापित कराना चाहते हैं।

स्टॉल बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म तथा एग्जीबिशन की विस्तारित जानकारी हमारी वेबसाइट www.ftsindia.com से प्राप्त की जा सकती है।