मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बुधवार बिहार पुलिस ने अभिनेता की बहन से पूछताछ की। पुलिस ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की और गोरेगांव की अज्ञात लोकेशन पर स्टेटमेंट लिया था। पूछताछ के दौरान जो सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात बिहार पुलिस को बताई वो थी कि सुशांत सिंह के फ्लैट पर रिया चक्रवर्ती ब्लैक मैजिक की प्रैक्टिस किया करती थी। एक्टर की बहन को काला जादू करने वाली बात सुशांत सिंह के घर के नौकर ने बताई थी।
बिहार पुलिस को दिए बयान में सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने बताया कि रिया अक्सर एक तांत्रिक को लेकर सुशांत के फ्लैट पर आती थी वो वहां पूजा पाठ करता था, सुशांत को ताबीज भी इसी तांत्रिक ने दिया था।इस संबंध में सुशांत के घर के रसोईये और नौकरों ने भी इसकी पुष्टि की है।
सम्बंधित समाचार
रॉनी रोड्रिग्स ने किया ‘डेंटल क्लिनिक एंड इम्प्लांट सेंटर’ का उदघाटन
जैम @ स्ट्रीट में रतन टाटा के गानों पर कलाकारों ने लहराया तिरंगा कलाकारों ने रोड सेफ्टी,देश भक्ति और कोरोना पर लोगों को किया जागरूक
राष्ट्रीय रत्न सम्मान समारोह सम्पन्न मुम्बई की चर्चित स्वयं सेवी संस्था कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा