झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आजसू नेता रामचंद्र सहिस ने कुल 13 स्थानों पर फहराए तिरंगा दिए क्षेत्र में अमन और शांति का संदेश

आजसू नेता रामचंद्र सहिस ने कुल 13 स्थानों पर फहराए तिरंगा दिए क्षेत्र में अमन और शांति का संदेश

जमशेदपुर – आज  आजसू केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने सर्वप्रथम जुगसलाई स्थित पार्क कार्यालय में झंडोतोलन किया फिर कैप्टन अब्बास फाउंडेशन,जुगसलाई टाइगर क्लब, के बाद सरजामदा, बारीगोड़ा, गदडा, गोबिंदपुर, के बाद बोड़ाम कार्यालय पर झंडा फहराया , झंडोतोलन के बाद पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने क्षेत्र वासियों को अमन और शांति के साथ देश के अखंडता और सम्प्रभुता अक्षुण रखने हेतु बाबा भीम राव अंबेडकर  के द्वारा निर्माण किया हुआ संविधान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है जिसमें सभी जाति धर्मो के बीच आपसी भेदभाव मिटा के एकजुट और संगठित रहने का सिख मिलती है उन्हीं के द्वारा दी हुई शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए देश के प्रगति में अपना सर्वस्व न्योछावर करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा तभी एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण होगा
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रवक्ता, अप्पू तिवारी, प्रवीण प्रसाद, अरूप मल्लिक, तनवीर आलम, दिनेश जयसवाल, समीर खान, तश्वर खान, सरफराज खान, राहुल दास, रानी सिंह, संगीता कुमारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे