

जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है जिसमे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सामाजिक दूरी सम्बंधित सरकारी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन हेतु पूर्व में कार्यरत चेक पॉइन्ट के अतिरिक्त अन्य 19 जगहों पर चेक पोस्ट का निर्माण कराते हुए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशत्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर नही निकलेंगे, बुनियादी आवश्यकता के पूर्ति के क्रम में बाहर आने जाने पर सामाजिक दूरी एवं मान्य दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।
निम्नांकित स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है
मोदी पार्क, परिसदन गोलचक्कर(बिष्टुपुर थाना), साक्ची गोलचक्कर, बाग-ए-जमशेद चौक, पुराना कोर्ट चौक, साक्ची थाना के सामने, सागर होटल(साक्ची थाना), लाल बिल्डिंग चौक, चाईबासा बस स्टैंड(बागबेड़ा थाना), करनडीह चौक(परसुडीह थाना), रंग गेट(जुगसलाई थाना), चेपा पुल( आजादनगर थाना), 3 नम्बर चौक (सीतारामडेरा थाना), संडे मार्केट(बिरसानगर थाना), नीलडीह चौक, लेबर बयूरो चौक (टेल्को थाना), जे आर डी टाटा गोलचक्कर( गोलमुरी थाना), अन्ना चौक(गोविंदपुर थाना), मानगो बस स्टैंड(सीतारामडेरा थाना)
अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला को उक्त के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला एवं पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी से समन्वय स्थापित कर घाटशिला अनुमंडल में भी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशत्र बल की प्रतिनियुक्ति कर विधि व्यवस्था के संधारण का निर्देश दिया गया है। विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) एवं पुलिस अधीक्षक रहेंगे।





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त