झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आगामी रविवार चौबीस अप्रैल को संध्या चार बजे से भारतीय जन महासभा के द्वारा एक अंतर्राष्ट्रीय गूगल मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है

आगामी रविवार चौबीस अप्रैल को संध्या चार बजे से भारतीय जन महासभा के द्वारा एक अंतर्राष्ट्रीय गूगल मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है

इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि इस मीटिंग में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा होगी ।
1) बिट्टा कराटे को कड़ी से कड़ी सजा मिले ।

2) कश्मीरी विस्थापितों के दर्द को समझ कर उनके हित में आवश्यक कदम उठाये जाएं ।

3) श्रीमद्भगवद्गीता को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए ।
यह भी बताया कि मीटिंग संध्या ठीक चार बजे प्रारंभ होगी और लगभग एक घंटे चलेगी ।
उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में भारत के विभिन्न प्रांतों के लोगों के अलावा विदेशों से भी लोग जुड़ेंगे । श्री पोद्दार ने कहा कि विदेशों के जिन स्थानों से लोग जुड़ेंगे वे हैं सिंगापुर , यूएसए एवं युगांडा ।
उन्होंने यह भी बताया कि यह मीटिंग अभूतपूर्व होगी और इस मीटिंग के पश्चात जम्मू कश्मीर सरकार की स्टेट गवर्नमेंट के साथ-साथ भारत की केंद्र सरकार से मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार मांग की जाएगी ।
उन्होंने यह भी बताया कि कश्मीरी हिन्दू विस्थापितों की संस्था *कश्मीरी समिति* के अध्यक्ष सुमित चरुंगू भी इस मीटिंग को संबोधित करेंगे ।
वे बताएंगे कि कश्मीरी हिंदू विस्थापितों को किस प्रकार कश्मीर में पुन:श्च बसाने पर विचार किया जा सकता है या उनके हितों को ध्यान में रखते हुए किस प्रकार से उनका पुनर्वास किया जा सकता है । श्री पोद्दार ने कहा कि भारत एवं विदेशों के विभिन्न स्थानों से अनेक लोगों ने इस मीटिंग को अटेंड करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है ।
इस मीटिंग में मुख्य रूप से श्री पोद्दार के अलावे ओम प्रकाश अग्रवाल , जयपुर राजस्थान , पवन सिंगला , जींद हरियाणा , डॉ प्रतिभा गर्ग , *सिंगापुर* , श्री ए के जिंदल , *युगांडा* , श्रीमती पिंकी देवी , जमशेदपुर झारखंड , संरक्षक आदरणीय श्री गंगादीन शर्मा (जांगिड़) जी , नई दिल्ली , प्रकाश मेहता , सरायकेला-खरसावां झारखंड , विजय नारायण सिंह , जमशेदपुर झारखंड , लक्ष्मी सिंह , भागलपुर बिहार , अर्चना वर्मा शाहदरा दिल्ली , डॉ अवधेश कुमार अवध , मेघालय ,लक्ष्मी गुसाईं , मेरठ उत्तर प्रदेश , बिदेह नंदनी चौधरी , *सिंगापुर* , रीता सिंह *यूएसए* , जयश्री शर्मा , जोरहाट असम एवं अन्य सम्मिलित होंगे । यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है ।