झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आईटी पार्क के निर्माण में बाधा अतिक्रमण को हटाने के निर्देश, 2015 में निर्माण के लिए किया गया था शिलान्यास

आदित्यपुर के श्रीडूंगरी के पास स्थित एसटीपीआई का राज्य के आईटी निदेशक राय महिमापत रे ने निरीक्षण किया. निदेशक ने 3 एकड़ पर प्रस्तावित आईटी पार्क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को अविलंब खाली कराने के निर्देश दिए.।

सरायकेला: केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्रीडूंगरी के पास स्थित एसटीपीआई का राज्य के आईटी विभाग के निदेशक राय महिमापत रे ने निरीक्षण किया. इस दौरान निदेशक ने 3 एकड़ में फैले सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के निर्माण से संबंधित जानकारियां लीं और निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिये
केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया का निर्माण 3 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है, लेकिन पार्क से सटे भूमि पर स्थानीय लोगों की ओर से अतिक्रमण किए जाने के मुद्दे पर निदेशक राय महिमापत रे ने सरायकेला एसडीओ और गम्हरिया अंचलाधिकारी को दिशा निर्देश दिए, मौके पर जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक प्रेम रंजन भी मौजूद रहे. इस दौरान निदेशक ने तीन एकड़ पर प्रस्तावित आईटी पार्क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को अविलंब खाली करने के निर्देश दिए
डूंगरी से सटे एसटीपीआई मुख्य मार्ग पहुंच पथ के आसपास भी अतिक्रमण किया गया है, जिस पर निदेशक ने सिविल एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों को मुख्य मार्ग के आसपास से अतिक्रमण को हटाने संबंधित निर्देश दिए हैं. बता दें कि वर्ष 2015 में तत्कालीन सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की ओर से आदित्यपुर समेत राज्य में प्रस्तावित अन्य आईटी पार्क का शिलान्यास किया गया था