झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आईएमए ने लोगों से की अपील, कोरोना काल में सुरक्षित मनाएं दिवाली

सरायकेला जिले में कोरोना काल में लोगों को सुरक्षा के साथ दिवाली मनाने की अपील की गई है. इसके तहत मेडिकल एसोसिएशन सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह ने कम पटाखों का इस्तेमाल करने की बात कही है.
सरायकेला: झारखंड लीगल एडवाइजर एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, जलडो समेत सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर कोरोना से बचाव संबंधित बातों को लेकर आमलोगों में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है. संस्था इस दौरान लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना काल में सुरक्षित रहते हुए इन त्योहारों को मनाएं.
संस्था ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के मौके पर पटाखों का इस्तेमाल नहीं करें या फिर कम से कम पटाखे ही जलाएं. क्योंकि जिन लोगों में कोरोना होकर ठीक हो चुके हैं उनके लिए यह काफी घातक साबित होगा. वहीं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल के वृद्ध के लिए पटाखों का यह धुआं काफी घातक साबित होगा.
संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश और सदस्य सह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस दोबारा नहीं फैले इसे लेकर लोगों को सतर्कता बरतनी होगी. सुरक्षित माहौल में इन त्योहारों को अपने घरों में ही मनाना होगा. ताकि कोरोना का दूसरा वेव एक्टिव नहीं हो सके.