झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर विधुत विभाग कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर प्रर्दशन किया गया

जमशेदपुर/आदित्यपुर। आज इंटक प्रदेश सचिव एवं आदित्यपुर नगर निगम कांग्रेस के पूर्व उप महापौर प्रत्याशी अंबुज कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग के आदित्यपुर कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर एक विशाल प्रदर्शन किया गया।

बिजली विभाग के द्वारा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसमें बहुत सारे लोगों के कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं ।जिसके कारण उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है। वही आदित्यपुर निगम क्षेत्र में नए उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन के नाम पर लगभग ₹5000 से अधिक की राशि की डिमांड की जा रही है।


आज इन्हीं सब समस्याओं के निदान हेतु अंबुज कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग कार्यालय पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बस्ती वासियों ने भाग लिया।
अंबुज कुमार ने विद्युत जीएम से बात करके नए कनेक्शन की राशि को गरीबों के लिए कम करने एवं केबलिंग के कार्य में आम उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं हो इसका ध्यान रखने का आग्रह किया जिसे विद्युत जीएम एवं कनीय अभियंता ने मानते हुए कहा कि हम लोग उपभोक्ताओं को कम से कम कष्ट के साथ अंडरग्राउंड केबल का कार्य करेंगे, ताकि उपभोक्ताओं को अधिक विद्युत कट का सामना नहीं करना पड़े।
रघुवर सरकार के समय काल में ही नए विद्युत कनेक्शन के दरों में अभूतपूर्व वृद्धि की गई थी जिसे वर्तमान कांग्रेस एवं जेएमएम गठबंधन सरकार से कम करने एवं बीपीएल परिवारों गरीब परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान करने हेतु अंबुज कुमार के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री झारखंड को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है।
कांग्रेस एवं जेएमएम गठबंधन की हेमंत सोरेन की सरकार गरीब हितैषी एवं आम जनों की सरकार है।निश्चित रूप से आम जनों के हित एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली कनेक्शन दरों को कम करने का कार्य करेगी। कनेक्शन दरों के संबंध में आज विद्युत रेवेन्यू जीएम रांची को अवगत कराया गया है आने वाले समय में मुख्यमंत्री को भी अवगत करा कर के आम जनों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
जरूरत पड़ी तो आम जनों के हितों को ध्यान में रखते हुए संघर्ष का रास्ता भी अपनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश कोऑर्डिनेटर रामा शंकर पांडे श्रीमती शीला नाग ,संदीप सोना रमेश बीबर राजीव कुमार कमलाबाग रोहिणी गुप्ता दिनेश यादव सोहन विश्वकर्मा अनीता देवी उर्मिला देवी जाम देवी गणेश कुमार जानवी सोना समेत काफी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित थे।