झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर सालडीह निवासी प्रमोद सिंह की आत्महत्या करने के मामले की सी बी आई से जांच कराने की मांग

सरायकेला खरसावां- आदित्यपुर सालडीह निवासी प्रमोद सिंह की आत्महत्या करने के मामले की सी बी आई के द्वारा जांच करने की मांग उठी जिसमें जितेंद्र नाथ मिश्रा बिल्डर को फंसाने की षड्यंत्र की संभावना है,सूत्रों के अनुसार जितेंद्र नाथ मिश्र उसके घर पर गया था रात्रि के वक्त पूर्व में किसी जमीन की खरीद बिक्री के मामले में भी प्रमोद सिंह के साथ बिल्डर जितेंद्र नाथ मिश्र की तू तू मय मय की भी बात सामने आ रही है प्रमोद सिंह घर पर अबैध हथियार रखा था इसका मतलब है कि अपराध में उसका कंही ना कहीं हाथ होगा,मामला ये है कि यदि प्रमोद सिंह को बिल्डर द्वारा धमकी दिया गया था या उस रात में बिल्डर उसको मारने आया था लेकिन उसे मारा नही था तब उस वक़्त उसने प्रशासन से क्यों नहीं इसकी शिकायत की,अपना जान इतनी आसानी से किसी दूसरे की धमकी के कारण नही करता है क्योंकि प्रशासन उसके सेवा के लिए तत्पर रहती है दूसरी बात यदि वह बिल्डर से इतना तंग आ गया था,तो कम से कम एक सुसाइडल नोट भी छोड़ कर गया होता जिसका की कोई जिक्र नहीं है,क्या दो लाइन लिखने से पहले ही आत्म हत्या कर लिया तीसरी बात यदि वह अबैध हथियार रखा था तब उसने बिल्डर को ही मार दिया होता उसकी पत्नी विधवा तो नहीं होती, उसके बच्चे की बाप तो जिंदा होता भले ही वह जेल में होता यह मामला पूर्ण रूप से संदिग्ध है इसलिए इस मामले की जांच सी बी आई से कराने की मांग उठी है,और सही दोषी को ही सजा हो इसकी भी मांग उठी है,चाहे वह बिल्डर जितेंद्र नाथ मिश्रा ही क्यों न हो

रपट जगन्नाथ मिश्रा