झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर में 3 पूजा पंडालों का काम प्रशासन ने रुकवाया,अंबुज ने कहा प्रशासन के खिलाफ देंगे धरना

सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब, सिंहभूम ब्वॉयज क्लब एस टाइप व हरिओम नगर के मां भवानी पूजा पंडाल का काम बंद कराया है। पूर्व विधायक अरविंद सिंह दिनभर पंडाल स्थल पर अधिकारियों का इंतजार करते रहे। लेकिन, कोई भी नहीं पहुंचा। क्लब के नेतृत्व में कई पूजा कमेटी के सदस्य सरायकेला उपायुक्त इकबाल अंसारी से मिले। जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब, मां भवानी पूजा कमेटी के अध्यक्ष अंबुज कुमार, जगदीश नारायण चौबे, समरेंद्र नाथ तिवारी, केपी तिवारी समेत कई कार्यकर्ताओं ने डीसी के समक्ष बात रखी।

कहा- मां दुर्गा के चबूतरा स्थल पर छाेटा पंडाल बनाया है, जिसका आकार 20/20 फीट है। अब तक यहां 70-80 फीट लंबा पंडाल और पूरे मैदान में सजावट का काम होता था। डीसी ने मामले में एसडीओ से बातचीत कर कोई हल करने का भरोसा दिलाया। सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने कहा- सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कराने के लिए कृत संकल्पित हूं। सोमवार से ही पंडालों का निरीक्षण जारी है। कई पंडालों का निर्माण कार्य पर भी रोक लगाया है।

लकड़ी-बांस नहीं हटाएंगे: अंबुज

छोटा पंडाल बनाया जा रहा है। फिर भी काम बंद कर दिया गया। अब वे लोग प्रशासन के खिलाफ धरना देंगे। हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पंडाल के निर्माण में लगे एक भी लकड़ी, बांस नहीं हटाएंगे। प्रशासन भले तोड़ दे। -अंबुज कुमार,पूर्व पार्षद और मां भवानी पूजा कमेटी के अध्यक्ष

पूजा-अर्चना रोकना अनुचित: मनोज

पंडाल छोटा है, जो पूजा स्थल के पास बने चबूतरे की साइज का है। फिर भी काम बंद कर पूजा-अर्चना करन%A