जमशेदपुर। आदित्यपुर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कभी ड्रग्स तस्करी तो कभी लूटपाट व हत्या के कारण यह क्षेत्र हमेशा से बदनाम रहा है। अब चोरों के भी हौसले बुलंद हैं और वह भगवान को भी छोड़ नहीं रहे हैं। बुधवार को चोरों ने दिंदली शिव मंदिर से न सिर्फ एक लाख रुपये के सोने के आभूषण उड़ा लिए, बल्कि दानपेटी में रखे 70 हजार रुपए भी ले भागे।
घटना की सूचना मिलते ही मंदिर के समक्ष स्थानीय लोग जमा हो गए और प्रशासन को कोसना शुरू कर दिया। हाल के दिनों में चार मंदिरों में चोरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने पुलिस की कलई खोल दी है। स्थानीय पुलिस -प्रशासन जब हमारी जान- माल की रक्षा नहीं कर सकती तो फिर हम सब कहां जाएं। बारंबार पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को भी इस बाबत शिकायत की जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। यह पुलिस प्रशासन की विफलता ही है कि चोरों के द्वारा रात्रि के समय मंदिर गेट का ताला एवं दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे नकद एवं एक लाख के जेवर की चोरी कर ली जाती है। हालांकि, तीनों चोरों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया