कोरोना महामारी के बीच गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने पोटका थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध शराब भट्टी को नष्ट कर काफी मात्रा में महुआ शराब जप्त की है।
आबकारी विभाग की टीम ने आज गुप्त सूचना के आधार पर पोटका के पिछली गांव मे अवैध रूप से संचालित हो रही शराब भट्टी को नष्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है छापामारी की इस कार्रवाई में रविंद्र भगत नामक संचालक की भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया। वही हजार किलो जावा महुआ बहा दिया गया। जबकि 35 लीटर महुआ शराब सहित काफी संख्या में ड्रम और अन्य उपकरण को जब्त कर लिया गया है। वही जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि सूचना मिली कि पोटका के पिछली गांव में अवैध शराब भट्टी चल रही है उसी सूचना पर आज छापामारी की गई जहां 10 किलो जावा महुवा वही बहा दिया गया और 35 लीटर जब्त कर लाया गया। फिलहाल छापामारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फरार रविंद्र भगत पर विभाग की ओर से कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का