झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अख़बार विक्रेता मोहन को परेशान करना शर्मनाक

जमशेदपुर। बिष्टुपुर मेन रोड,जमशेदपुर में विगत लगभग ४० वर्षों से अखबार की दुकान चलाने वाले  बुज़ुर्ग अख़बार विक्रेता मोहन को सौदर्यीकरण के नाम पर दुकान उजाड़ देने और रोजी रोटी से बेदखल कर आत्महत्या तक करने की सोच पर विवश करने के लिए झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन टाटा स्टील व जुस्को अधिकारियों की निंदा करती है। इधर मोहन को उजाड़ने के बाद पार्किंग और एलआईसी दीवार के पास बने चार दुकानों के सामने स्थित वृक्ष को बाजार मास्टर ऑफिस के पदाधिकारी की शह पर एक दुकानदार द्वारा लोहे के ग्रिल से घेरने का प्रयास आज समाजसेवी सरवर और सभ्य नागरिकों द्वारा असफल कर दिया गया और  बाजार मास्टर दफ्तर में इसके विरुद्ध आपत्ति दर्ज की,जिसके फलस्वरूप ग्रिल लगाने आया ठेकेदार भाग खड़ा हुआ। सार्वजनिक पेड़ और चबूतरे को निजी दुकानदार द्वारा लोहे के ग्रिल से घेर कर कब्ज़ा करने की मंशा पर यूनियन ने मिलीभगत और भ्रष्टाचार की आशंका जाहिर की है। झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला प्रशासन और टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों से अख़बार विक्रेता मोहन को बिष्टुपुर  मेन रोड में उचित स्थान चिन्हित कर दुकान चलाने की अनुमति देने की मांग करती है। अख़बार विक्रेता मोहन ने स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री ,जिला उपायुक्त और टाटा स्टील के अधिकारियों को पत्र लिख कर पुनर्वास की गुहार लगायी है। लाख टके का सवाल यह कि जो कंपनी पूरी दुनिया में समाज सेवा और लोक कल्याण के लिए जानी जाती है,उसके अधिकारी एक गरीब अख़बार विक्रेता की रोजी रोटी छीनने का रौब दिखाने पर उत्साहित हैं।