झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस  उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा  से मिलकर मानगो बाजार के दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा लगातार मांगे जा रहे जन सुविधाओं को रखा

सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस  उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा  से मिलकर मानगो बाजार के दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा लगातार मांगे जा रहे जन सुविधाओं को रखा

जमशेदपुर  आज  पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अपने सहयोगी के साथ जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा  से उनके कार्यलय पहुंचकर मुलाकत किया।
मुलाकत करने का उद्देश यह था कि मानगो सब्जी मार्केट जो तोड़ा गया है और मानगो बाजार के दुकानदारों एवं आने-जाने वाले पैदल ग्राहकों के द्वारा जो जन सुविधाओं से सम्बन्धित मांग लगातार उठाये जा रहे हैं, उस पर ध्यानाकृष्ट कराना जो निम्न प्रकार है :-
मानगो बाजार राजा मार्केट के सामने से गया सैलुन पैदल ग्राहकों को रोड पार करने की व्यवस्था की जाय, मानगो बाजार चावल मार्केट एवं वर्तमान सब्जी मार्केट के बीच पैदल ग्राहकों को रोड पार करने की व्यवस्था की जाय  पैदल चलने वाले ग्राहकों को मानगो चौक अथवा हीरा होटल के सामने घुमना पड़ रहा है जो कष्टकारी है ,खुदीराम बोस  की प्रतिमा के सामने स्थित शौचालय को टाटा स्टील के सहयोग से उत्तम कोटि का जीर्णोधार किया जाय एवं महिलाएँ एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जाय और उसकी नियमित साफ-सफाई एवं देखभाल की व्यवस्था की जाय, पीने का पानी को शौचालय से अलग कर बढ़ियां पियाऊ घर की व्यवस्था की जाय ,शौचालय और पीने के पानी के लिए रोड के दोनों ओर से आने जाने वाले लोगों को रास्ता दिया जाये
इन सभी असुविधाओं से आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है । मिलने वालों में मुख्य रूप से प्रभात रंजन श्रीवास्तव, रमन खां, खुसदिल सिंह, रामनारायण पटवा, प्रमोद मिश्रा, संजय कुमार उर्फ पण्डित, लालू , बासु डे उपस्थित थे