सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यकारी नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने गणतंत्र दिवस पर कई जगहों पर किया झंडोत्तोलन
जमशेदपुर – पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के जिला कार्यकारी नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने गणतंत्र दिवस पर कई जगहों पर किया झंडोत्तोलन शहर के स्कूल बेल्डीह चर्च, कदमा, बिस्टुपुर, आवासीय कार्यालय शास्त्री नगर, सिदगोड़ा बाजार, मर्सी टेम्पू स्टैंड चौक बारीडीह मे मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर झंडोत्तोलन कर सलामी दी। इस अवसर पर बच्चों के बीच मिठाई एवं सामग्री वितरण किया गया। श्री सोनकर ने कहा कि भारत देश को लोकतांत्रिक हुए 73 वर्ष बीत गए, आज हम 74वें साल में प्रवेश कर गए हैं लेकिन अब भी दलित पिछड़े समाज को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि हमें अपनी एकजुटता को कायम कर सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी लेने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर