74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजमो मानगो नगर निगम समिति ने मानगो स्थित खुदीराम बोस गोलचक्कर में झंडोत्तोलन किया
जमशेदपुर – 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजमो मानगो नगर निगम समिति ने मानगो स्थित खुदीराम बोस गोलचक्कर में झंडोत्तोलन किया. भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे की सलामी ली. इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने 74 वें गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएँ दी. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो नगर निगम समिति के संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, प्रमोद सिंह मल्लू, प्रेम दीक्षित, निशा खान, शमिता सरकार, मनोज गुप्ता, गीता सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर