जमशेदपुर -आज 74 वां गणतंत्र दिवस के दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह ने मानगो बाजार एवं मुंशी मुहल्ला मुस्लिम बस्ती में झंडोत्तोलन किया । जिसमें प्रमोद मिश्रा, विश्वरुप दत्ता, नीरज साव, नाड़ु पाल,राजेन्द्र साव, लालु बोनिक, जितेन्द्र साव ,दुर्गा प्रसाद, प्रेम दिक्षीत, रौनक सिंह ,शमशुद्दीन अंसारी,सादिक खान ,मामचन्द अग्रवाल एवं अन्य कई लोगों ने मुख्य रुप से उपस्थित हुए।
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर