झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

7 से 9 नवम्बर 2020 को होगा दूसरे शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय अंधापन निवारण अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार के मार्गदर्शन में शुरु किये गये नेत्र ज्योति यज्ञ के प्रथम शिविर का समापन आज नेत्र रोगियों की विदाई के साथ हुआ। नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर जांच की, जिसके पश्चात ऑपरेशन कराये लोगों को आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अभियान की नोडल पदाधिकारी परिक्ष्यमान उप समाहर्ता स्मिता नागेशिया, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, सदस्य राकेश मिश्र ने नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया तथा दवा प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में नेत्र रोगियों को बताया गया किया कि वे मोतियाबिन्द से लाचार अपने आस पास के लोगों को शिविर की जानकारी प्रदान करें ताकि जरूरतमंद लोगों के आंखों का उपचार हो सके। अगला नेत्र शिविर 7 से 9 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा ।