लखीसराय रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट काउंटर पर चोर दरवाजा से टिकट देने को लेकर कतार में खड़े यात्रियों ने जमकर किया हंगामा यात्रियों ने रेल प्रशासन से मांग किया कि जब 1 नंबर 2 नंबर 3 नंबर को किसी को टिकट नहीं दिया जाता है और चोर दरवाजा से जाने के बाद एक्स्ट्रा पैसा लेकर टिकट दे दिया जाता है। वही रेल यात्रियों का कहना है की प्रशासन आए और हम लोगों का आश्वासन दे टिकट कतार में खड़े लोगों को मिलेगा या चोर दरवाजा से आने के बाद लोगों को तब जाकर हम लोग यहां से हटें। रवि कुमार ने आरोप लगाया कि अगले सुबह 10:00 बजे से ही लगभग कतार में एक नंबर पर खड़े हैं । एक 11:00 बजे करीब 2 व्यक्ति अंदर गेट से टिकट बुकिंग काउंटर के पास आए और टिकट लेकर चलते बने जब हम टिकट देने को कहे तो कहते हैं बुकिंग खत्म हो गई जिसके कारण हमारे पीछे खड़े लोग ने सहयोग करते हुए हंगामा किया । सभी मांग करते हैं कि नियम अनुसार यहां टिकट दिया जाए या ब्लैकमेलर को ही टिकट दिया जाए । कतार में लोगों को खड़ा कर समय क्यों बर्बाद किया जाता है।
सम्बंधित समाचार
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
ऐतिहासिक होगा सरायकेला-खरसावां जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र