झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बेटी सीमा को मिला दूसरा पैर

बेटी सीमा को मिला दूसरा पैर

जमुई :हाल के दिनों में सोशल मीडिया में एक बच्ची का एक पैर पर स्कूल जाते वीडियों वायरल हुआ था। वायरल वीडियों में देखा जा रहा था कि एक बच्ची अपने एक पैर से प्रतिदीन कुद कुद कर स्कूल जाती हैं.इस वीडियो के वायरल होने के बाद उस बच्ची को कई लोगो ने मदद करने की बात कहीं।उस बच्ची की पहचान बिहार के जमुई जिला की रहने वाली दस वर्षीय सीमा के रुप में की गई.वहीं अब जमुई जिला प्रशासन के  प्रयास से उस बच्ची को दुसरा पैर मिल गया हैं. इस बात की पृष्टि खुद जमुई की डी एम ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है.डी एम के ट्वीटर हैंडल मे लगाई गई तस्वीर में सीमा दोनों पैर पर खड़ी है. उसके चेहरे की खुशी देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं. लोगों को यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
दरअसल बिहार के जमुई जिला के खैरा गांव के रहने वाली सीमा दो साल पहले एक सड़क दुर्घटना में अपना एक पैंर खो बैंठी थी. लेकिन फिर भी उसने अपना हौसला नहीं खोया और प्रतिदीन अपने घर से करीब एक किलोमीटर पैदल एक पैर पर चलकर स्कूल आना जाना करती हैं.एक पैर से स्कूल जानें का वह वीडियों सोशल मीडिया मे वायरल हो गया । उस वायरल वीडियों पर काफी लोगों  ने उसे मदद करने की बात कही। उधर जमुई जिला प्रशासन ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए तुरंत उसे ट्राई साइकिल दिया और कृत्रिम पैर भी लगवा दिए।